Bhagya Lakshmi Promo | लक्ष्मी की अपहरणकर्ताओं से मिलने की राह! 10 October 2024 | Zee TV

2024-10-10 56

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में आगामी एपिसोड में बड़ा मोड़ आएगा। नीलम लक्ष्मी को आशीर्वाद देती है, जिससे मलिष्का में ईर्ष्या बढ़ जाती है। शो में पारो का अपहरण हो चुका है और अपहरणकर्ता ने ऋषि को धमकी दी है कि अगर पुलिस को इसमें घसीटा गया, तो पारो को नुकसान होगा। उनकी मांग भी 15 लाख से बढ़कर 50 लाख हो गई है। लक्ष्मी घबराई हुई है और जांच अधिकारी से सवाल करती है कि वह पारो को बचाने के लिए क्या कर रहा है। ऋषि और लक्ष्मी अपहरणकर्ताओं से पैसे देने और पारो को बचाने का फैसला करते हैं। नीलम के आशीर्वाद के बाद, लक्ष्मी पैसे लेकर अपहरणकर्ताओं से मिलने जाती है, जबकि ऋषि पुलिस के साथ उसका पीछा करता है। #bhagyalakshmi #zeetv #manoranjannews #rishi #lakshmi

Videos similaires